महाकाल संहिता एक तांत्रिक ग्रंथ है जो देवी महाकाली से जुड़ा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि इसकी रचना 10वीं शताब्दी में आदिनाथ ने की थी. महाकाली, वामचार प्रथाओं पर आधारित संपूर्ण तांत्रिक प्रणाली की प्रमुख देवी हैं और इक्यावन विभिन्न महिला रूपों में प्रकट होती हैं।