Font by Mehr Nastaliq Web
Sufinama

हज़रत शैख़ बाबू जियु

डाॅ. ज़ुहूरुल हसन शारिब

हज़रत शैख़ बाबू जियु

डाॅ. ज़ुहूरुल हसन शारिब

MORE BYडाॅ. ज़ुहूरुल हसन शारिब

    रोचक तथ्य

    تاریخ صوفیائے گجرات۔ حصہ دوم۔ باب-63

    हज़रत शैख़ बाबू जियो साहिब-ए-दिल और साहिब-ए-निस्बत बुज़ुर्ग थे।

    ख़ानदानी हालात-ओ-विलादत: आप हज़रत मख़दूम जहाँनियान-ए-जहाँ गश्त की औलाद से थे।पटन में पैदा हुए।

    बै'अत-ओ-ख़िलाफ़त: आपने हज़रत शैख़ बुर्हानुद्दीन ग़रीब के दस्त-ए-हक़-परस्त पर बै'अत की। पीर-ओ-मुर्शिद की ख़िदमत-ए-अक़दस में रह कर फुयूज़-ओ-बरकात से माला-माल हुए। आपके पीर-ओ-मुर्शिद ने आपको खिर्क़ा-ए-ख़िलाफ़त से सरफ़राज़ फ़रमाया। शैख़ बुर्हानुद्दीन ग़रीब मुरीद-ओ-ख़लीफ़ा सुल्तान-उल-मशाइख़ ख़्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया के थे और वो बाबा फ़रीदुद्दीन गंज-ए-शकर के और वो क़ुतुब-उल-अक़ताब ख़्वाजा क़ुतुबुद्दीन बख़्तियार-ए-काकी के और वो सुल्तान-उल-हिन्द ख़्वाजा मु’ईनुद्दीन हसन चिश्ती के।

    पटन में क़ियाम: पटन में आप पैदा हुए और पटन में ही आपकी इब्तिदाई ता'लीम-ओ-तर्बियत हुई। जमी'अ-ए-‘उलूम-ए-ज़ाहिरी से फ़राग़त पाकर आप ‘उलूम-ए-बातिनी की तरफ़ मुतवज्जिह हुए। आपके हल्क़ा-ए-दर्स में बहुत से तलबा शरीक होते और फ़ैज़ पाते थे।एक मुद्दत तक आप हज़रत मौलाना ताजुद्दीन या’क़ूब जो मौलाना महबूब के लक़ब से मशहूर हैं, के रौज़ा-ए-मुबारक के मुतवल्ली की हैसियत से फ़राएज़ अंजाम देते रहे। बाद अज़ाँ तवल्लियत से दस्त-बरदार हुए और ‘इबादत, रियाज़त और ज़िक्र-ओ-फ़िक्र में हमा-तन मशग़ूल हुए।

    वफ़ात शरीफ़: आपका 1006 हिज़्री मुताबिक़ 1597 ‘ईस्वी में विसाल हुआ। मज़ार पटन में है।

    सीरत: तवक्कुल और क़ना'अत के लिए मशहूर थे। फ़ुतूहात फ़ुक़रा, ग़ुरबा और मसाकीन में तक़सीम कर देते थे।

    स्रोत :

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY
    बोलिए