Font by Mehr Nastaliq Web
Sufinama

चश्म-ए-’आलम ने हसीं कोई न देखा ऐसा

नसीर सेराजी

चश्म-ए-’आलम ने हसीं कोई न देखा ऐसा

नसीर सेराजी

MORE BYनसीर सेराजी

    चश्म-ए-’आलम ने हसीं कोई देखा ऐसा

    रब ने पैदा किया हज़रत का सरापा ऐसा

    पस्त आते हैं नज़र सर-ओ-क़दाँ ’आलम

    मो'तदिल तूल में भी है क़द-ए-बाला ऐसा

    मज़हर-ए-जल्वा अल्लाहु-जमीलुन कहिए

    मेरे सरकार का है हुस्न दिल-आरा ऐसा

    वो मलाहत कि हो यूसुफ़ की सबाहत सदक़े

    चश्म-ए-जिब्रील भी क़ुर्बान हो बुशरा ऐसा

    ताकि बरपा हो फिर ’आलम-ए-दक्का स’अक़ा

    हुस्न-ए-मुत्लक़ पे मलाहत का है पर्दा ऐसा

    ताज अकमलतु-लकुम का है उसी को ज़ेबा

    सब सरों में है सर-ए-सय्यद-ए-वाला ऐसा

    गेसू ऐसे कि लगें लुक्का-ए-अबर-ए-रहमत

    राह जन्नत की खुले माँग का नक़्शा ऐसा

    जिस से सरगोशी करे ख़ामा-ए-क़ुदरत की सरीर

    गोश-ए-अक़्दस में समाअ'त का है पर्दा ऐसा

    क़ाब-क़ौसैन का तुग़रा बनें अबरू ऐसे

    फ़ज़्ल मे'राज का सेहरा सजे माथा ऐसा

    सर-ए-मिज़्गाँ है झलक जल्वा-ए-मा-यग़शा की

    रब का दीदार करे दीदा-ए-बीना ऐसा

    बीनी पाक की तमसील जो कर पाए बयाँ

    हीता-ए-फ़िक्र में कोई नहीं फ़िक़रा ऐसा

    जैसे आग़ोश-ए-शब-ए-क़द्र में क़ुरआन-ए-मुबीं

    रीश-ए-पुर-नूर के हल्क़ा में है चेहरा ऐसा

    जिस तरह ’आरिज़-ए-गुल पर हो शु’आ-ए-ख़ुर्शीद

    ख़द्द-ए-पुर-नूर पे है नूर का बुक्का ऐसा

    जिस से सैराब हैं हिकमत के इदारे सारे

    दहन-ए-पाक मआ'रिफ़ का है दरिया ऐसा

    जिस से अल्लाह करे बात ज़बाँ है ऐसी

    जिस में क़ुरआन तकल्लुम करे ख़ुत्बा ऐसा

    शाख़-ए-हिकमत पे चटकते हुए ग़ुंचे जैसे

    ऐसा उस्लूब-ए-सुख़न है लब-ओ-लहजा ऐसा

    कहकशाँ सूरा-ए-यास पढ़े दंदाँ ऐसे

    वही-ए-रब्बानी है ज़ेबा लब-ए-ज़ेबा ऐसा

    रंग रुख़ देख के महताब भी सज्दा में गिरे

    मौज-ए-कौसर उठे नक़्शा है ज़क़न का ऐसा

    सामने उस के है ख़म गर्दन-ए-अय्याम-ओ-दुहोर

    गर्दन-ए-सरवर-ए-’आलम का है रुत्बा ऐसा

    बाज़ू ऐसे जिन्हें इस्लाम की क़ुव्वत कहिए

    दोनों ’आलम को सँभाले सर-ए-शाना ऐसा

    देखते ही जिसे कलिमा पढ़े सलमान का दिल

    तलअ'त-ए-मोहर-ए-नबुव्वत का है जल्वा ऐसा

    पुश्त ऐसी कि है ताईद वज़’ना-विज़्रक

    मोहर-ए-नशरह लक-सदरक की है सीना ऐसा

    जिस की बैअ'त को ख़ुदा ख़ुद कहे अपनी बैअ'त

    है यदुल्लाह सिफ़त दस्त-ए-मु’अल्ला ऐसा

    उँगलियाँ देख के हूँ ‘अश्रा-ए-लताइफ़ ज़ाकिर

    मह-ए-कामिल को करे शक़्क़ है इशारा ऐसा

    जैसे अनवार के झुरमुट में हिलाल-ए-रमज़ाँ

    नाख़ुन-ए-पाक नबी का है तराशा ऐसा

    लौह महफ़ूज़ की तहरीर हथेली के ख़ुतूत

    गर्दिशें वक़्त की मुट्ठी में हैं क़ब्ज़ा ऐसा

    याद आने लगी मिशकात में मिस्बाह की बात

    सीना-ए-पाक में है क़ल्ब-ए-मुजल्ला ऐसा

    आइना जिस का है क़द-अफ़्लह-मन-ज़क्काहा

    जिस पे रूहें हैं फ़िदा नफ़्स-ए-मुज़्ज़्का ऐसा

    शिकम-ए-पाक पे पत्थर हैं ज़बाँ है शाकिर

    फ़क़्र में शुक्र-ए-इलाही का सलीक़ा ऐसा

    सब्त है जिस पे तवक्कलतु-’अलल्लाह का नक़्श

    कमर-ए-पाक पे हिम्मत का है पटका ऐसा

    आके जिब्रील अमीं तेह करें ज़ानू-ए-अदब

    ज़ानू-ए-सय्यद-ए-‘आलम का है रुत्बा ऐसा

    जैसे दो नूर के फ़व्वारे हैं लम’आत-ए-फ़िशाँ

    साक़-ए-रौशन से निकलता है उजाला ऐसा

    एड़ियाँ ऐसी कि ठोकर से हो मुर्दा ज़िंदा

    अपना रुख़्सार मिले चाँद कफ़-ए-पा ऐसा

    चूम कर पाया है यसरिब ने मदीना का ख़िताब

    पा-ए-सुल्तान मदीना का है पाया ऐसा

    जिस की हर बूँद में है चश्मा-ए-आब-ए-हैवाँ

    ज़िंदगी बख़्श है तलवों का ग़स्साला ऐसा

    सब के सर पर है मगर देख पाए कोई

    देख है इस तन बे साया का साया ऐसा

    ब-ख़ुदा मुम्तने’उल-मिस्ल है वो ज़ात 'नसीर'

    ब-ख़ुदा कोई हुआ है तो होगा ऐसा

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    Jashn-e-Rekhta | 13-14-15 December 2024 - Jawaharlal Nehru Stadium , Gate No. 1, New Delhi

    Get Tickets
    बोलिए