या हुसैन इब्न-ए-'अली तेरी शहादत को सलाम

या हुसैन इब्न-ए-'अली तेरी शहादत को सलाम
इश्तियाक़ आलम ज़िया शहबाज़ी
MORE BYइश्तियाक़ आलम ज़िया शहबाज़ी
रोचक तथ्य
سلام بارگاہ حضرت امام حسین (کربلا-عراق)
या हुसैन इब्न-ए-'अली तेरी शहादत को सलाम
जज़्बा-ए-ईमान को शान-ए-’इबादत को सलाम
कौन है दुनिया में तुझ-सा तय्यब-ओ-ताहिर कोई
तेरी रग-रग में रवाँ ख़ून-ए-रिसालत को सलाम
तेरे घर की पाक-बाज़ी में है क़ुरआँ बोलता
आयत-ए-ततहीर तो तेरी तहारत को सलाम
तू प्यारा है ख़ुदा का और नबी का लाडला
अहल-ए-जन्नत करते हैं तेरी सदारत को सलाम
दोस्तों पर तेरे रहमत दुश्मनों पर है ग़ज़ब
है यही क़ौल-ए-नबी क़ौल-ए-नुबुव्वत को सलाम
बच्चे-बच्चे कर दिए क़ुर्बां ख़ुदा के नाम पर
ऐ अमीरुल-मुमिनीं तेरी इमारत को सलाम
जिस के दो मोती का सानी ला सका कोई नहीं
ख़ानदान-ए-मुस्तफ़ा की ऐसी दौलत को सलाम
ये ‘ज़िया’-ए-ख़स्ता तेरी राह का मुश्त-ए-ग़ुबार
ये भी है तेरा करम तेरी 'इनायत को सलाम
- पुस्तक : Jalwa-e-Gul Lafz-ba-Lafz
Additional information available
Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.
About this sher
rare Unpublished content
This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.