Font by Mehr Nastaliq Web

अशआर

उर्दू के अलग अलग शायरों के हज़ारों ख़ूबसूरत अशआर आपके लिए इस पन्ने पर मौजूद हैं। हमने कोशिश की है कि उर्दू की लम्बी शे’री रिवायत से ज़्यादा से ज़्यादा अच्छे और चुनिंदा अशआर आपकी ख़िदमत में पेश किए जा सकें। इन अशआर को शायरों और विषयों दोनों तरह से क्रमबद्ध किया गया है। उम्मीद है अशआर का ये ज़ख़ीरा आपके शे’री रुचि को बढ़ाने में मददगार होगा।

लोकप्रिय विषय

अगर आप किसी जज़्बे, किसी एहसास या अपनी पसंद के किसी विषय पर अशआर की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर हैं।

समस्त
बोलिए