फ़ख़रुद्दीन इराक़ी का परिचय
शैख़ फ़ख़्रुद्दीन इब्राहीम इ’राक़ी सातवीं सदी हिज्री के सूफ़ी शाइ’र, आ’रिफ़ और मुहक़्क़िक़ अदीब थे। इब्राहीम इ’राक़ी अ’ब्दुल ग़फ़्फ़ार कमीजानी के फ़र्ज़न्द थे। 10 जून 1213 ई’स्वी को हमदान में पैदा हुए। उन्होंने इंतिहाई कम-उ’म्री में क़ुरआन हिफ़्ज़ कर लिया था। ता’लीम-ए-क़ुरआन की तहसी ल-ओ-तक्मील के बा’द मज़ीद ता’लीम के लिए हमदा न चले गए। 17 साल की उ’म्र में हमदान के मदरसा से मा’क़ूलात-ओ-मंक़ूलात पढ़ कर फ़ारिग़ हो गए और एक रिवायत के मुताबिक़ बग़दाद चले गए। इ’राक़ी एक फ़ल्सफ़ी थे। फ़ारसी ज़बान में शाइ’री करते थे। उनकी फ़ारसी शाइ’री की एक धूम रही है। आज भी ख़ानक़ाहों और दरगाहों में उनका कलाम सुनने को मिलता है। 1289 ई’स्वी को इ’राक़ी का इंतिक़ाल हो गया।