हज़रत शैख़ सारंग
बुर्हानुल-आ’शिक़ीन, हाजी-उल-हरमैन हज़रत शैख़ सारंग रहमतुल्लाह अ’लैह बड़े साहिब-ए-करामत, बुलन्द-हिम्मत और रफ़ीउ’श्शान बुज़ुर्ग गुज़रे हैं। आप फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ के उमरा में निहायत मुमताज़ और बुलन्द ओ’हदे पर फ़एज़ थे। आपकी बहन सुल्तान मोहम्मद बिन फ़िरोज़