अमीन गुजराती का परिचय
उपनाम : 'अमीन'
मूल नाम : मोहम्मद अमीन
अमीन गुजराती के नाम से मशहूर मुहम्मद अमीन गोधरा (गुजरात) के निवासी थे। औरंगजेब के क़रीबी थे। इनकी चार मसनवियाँ मिलती हैं- (1) तवल्लुदनामा, (2) वफ़ातनामा, (3) मेराजनामा और (4) यूसुफ़़ जुलेख़ा। इनकी लिखी मसनवी यूसुफ़-जुलेख़ा(1697 ई.) भाषा और साहित्य दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। इन्होंने फ़ारसी साहित्य की प्रसिद्ध प्रेम कहानियों को गूजरी भाषा में प्रस्तुत किया है।
इनकी भाषा निखरी हुई और मुहावरेदार है। इसमें एक तरफ़ जहाँ गुल, बुलुबुल, शमा, परवाना जैसे शब्द हैं तो दूसरी तरफ़ चंदर, कँवल, रैन, निर्मल, विरह जैसे देसी शब्द है। गुजरात के प्रभाव से झाड़ (पेड़), डंगर (पहाड़), बत्तीस (दंत पंक्ति) जैसे शब्दों की भी बहुलता मिलती हैं। भाषा के साथ साथ छंद शास्त्र पर भी इनका खासा अधिकार था। वक़्त