Sufinama
Ghaus Gwaliori's Photo'

ग़ौस ग्वालियरी

1500 - 1562 | ग्वालियर, भारत

ग़ौस ग्वालियरी का परिचय

उपनाम : 'ग़ौस'

मूल नाम : मोहम्मद ग़ौस

जन्म :ग्वालियर, मध्य प्रदेश

निधन : मध्य प्रदेश, भारत

शैख़ मुहम्मद ग़ौस ग्वालियरी का सिलसिला-ए-नसब ख़्वाजा फ़रीदुद्दीन अ’त्तार से जा मिलता है। आप बर्र-ए-सग़ीर पाक-ओ-हिंद के मुतआख़्ख़िरीन औलिया-ए-किराम और मशाइख़-ए-अ’ज़्ज़ाम में से थे। आपका सिलसिला-ए-तरीक़त हाजी हमीद हज़रत काज़िन शाह के ख़लीफ़ा से जा मिलता है। सिलसिला-ए-ज़ाहिरी के साथ-साथ आपको बातिनी तौर पर शैख़ अ’ब्दुल-क़ादिर जीलानी से फ़ैज़ान-ए-रुहानी मयस्सर था। आप ही के फ़ैज़ से मर्तबा-ए-ग़ौसियत और अक़्ताबियत पर पहुँचे थे। आपके दादा नेशापुर के सादात में से थे। आप नेशापुर से हिन्दुस्तान तशरीफ़ लाए और यहाँ क़याम- पज़ीर हुए। शैख़ ग़ौस ग्वालियारी का शुमार शत्तारी सिलसिले के अ’ज़ीमुल-मर्तबत सूफ़ियों में होता है। आपने शत्तारी सिलसिला-ए-तसव्वुफ़ को न सिर्फ़ आगे बढ़ाया बल्कि उसे एक मुस्तहकम सिलसिले की शक्ल दी। शैख़ मुहम्मद ग़ौस ग्वालियरी साहिब-ए-तसानीफ़-ए-आ’लिया थे। जवाहिर-ए-ख़म्सा औराद-ए-ग़ौसिया और बहरुल -हयात उनकी मशहूर तसानीफ़ हैं| आपकी वफ़ात 15 रमज़ान 970 हिज्री में हुई। मज़ार-ए-पुर अनवार ग्वालियर में है।


संबंधित टैग

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए