प्रताप कुंवरी बाई का परिचय
मूल नाम : प्रताप कुंवरी बाई
इनका जन्म संवत् 1874 के आसपास जोधपुर रियासत के जाखण नामक गाँव में हुआ था। संवत् 1943 में इनकी मृत्यु हई। इनकी प्रमुख रचनाएँ है- (1) ज्ञान प्रकाश, (2) ज्ञान सागर, (3) प्रताप पचीसी, (4) प्रेम सागर, (5) राम गुणसागर, (6) रघुवर स्नेह लीला, (7) रघुवर जी के कवित्त, (8) पद हरिजस, (9) हरिजस गायन, (10) श्रीरामचंद्र विनय, (11) प्रताप विजय, (12) राम प्रेम सुख सागर और (12) राम सुयश पचीसी।