क़ुर्बान अली का परिचय
मूल नाम : क़ुर्बान अली
बुलंदशहर में जन्म। क़लन्दरगढ़ी, खुर्जा तथा अलीगढ़ में बचपन गुज़रा। 1980 में अलीगढ़ में पढ़ाई के दौरान ही लेखन की दुनिया में प्रवेश। शुरू से ही भारतीय और विदेश के अनेक मीडिया समूहों, पत्र पत्रिकाओं और टेलीविजन के साथ सम्बंध रहा है जिनमे प्रमुख हैं जनता, रविवार, संडे ओब्ज़र्वर, बीबीसी हिंदी तथा उर्दू सेवा, दूरदर्शन न्यूज़ चैनल डी.डी.न्यूज़, इंडिया न्यूज़, ईटीवी चैनल और यूएनआई उर्दू संवाद एजेंसी। 2014-17 तक राज्य सभा टेलीविज़न के 'ओरल हिस्ट्री' विभाग के प्रमुख रहे। पिता कप्तान अब्बास अली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नेता जी सुभाष चंद्र बोस तथा राम मनोहर लोहिया के निकट सहयोगी।