डॉ. कबीर वारसी का परिचय
डॉक्टर कबीरुद्दीन ख़ाँ वारसी जगदीशपुर ज़िला भोजपुर के रहने वाले जामी वारसी के साहबज़ादे हैं। आपकी पैदाइश 10 जनवरी 1946 ई’स्वी को जगदीशपुर में हुई। आप ने इब्तिदाई ता’लीम अपने वालिद जामी वारसी से और मज़हबी ता’लीम मदरसा में क़ारी अ’ब्दुर्रज़्ज़ाक़ साहब से जगदीशपुर में हासिल की। 1962 ई’स्वी में मैट्रिक पास किया। बी.ए, एम.ए उर्दू), एम.ए (फ़ारसी), डिप इन ऐड, की डिग्री हासिल की। फिर'' हज़रत बदरुद्दीन ओघट शाह वारसी हयात और कारनामे' के मौज़ू’ पर उर्दू में पी.एच.डी किया। कबीर वारसी मार्च 1969 ई’स्वी में हाई स्कूल में ब-हैसियत-ए-अस्सिटैंट टीचर बहाल हुए। मुलाज़िमत से सबक-दोश हो कर बक़िया ज़िंदगी घर में गुज़ार रहे हैं। अपने वालिद जामी वारसी से इस्लाह-ए-सुख़न लेते हैं और अपने वालिद की तर्ज़-ए-अश्आ’र कहते हैं।