इश्रती का परिचय
इश्रती के वालिद सैयद यूसुफ़ हुसैन बसरा से अपना भाग्य आजमाने दकन (बीजापुर) पहुंचे। इश्रती अभी 12 साल का ही था कि उसके पिता का देहांत हो गया। सैयद वंश होने के कारण उसकी शिक्षा दीक्षा में कोई बाधा नहीं पड़ी। बीजापुर दरबार में इश्रती का काफ़ी सम्मान हुआ। जब सन् 1686 में औरंगजेब ने बीजापुर को अपने राज्य में मिला लिया तब उसके दरबार में भी इश्रती को खूब सम्मान मिला। इश्रती की कब्र हैदराबाद गाजीबाड़ा दरवाजा के बाहर शाह राजू हुसैनी की मज़ार के उत्तर में हैं। इनकी कृतियों में- (1) चित लगन, (2) दीपक पतंग और (3) नेह दर्पण महत्वपूर्ण है।