महबूब का परिचय
आलीपुरा (या अलीपुरा) छतरपुर-मऊ- रानीपुर सड़क मार्ग पर नौगाँव से 16 किमी दूर स्थित छोटा सा गाँव है। लेकिन किसी समय यह बुंदेलखंड के रजवाड़ों में अकेला परिहार राज्य था। महबूब कवि की जन्म स्थली एवं कर्मस्थली यही अलीपुरा बतायी जाती है। इनका जन्म 1760 संवत् और कविताकाल संवत् 1790 बताया गया है। इनकी काव्य भाषा ब्रज प्रभावित है और रीति कविता का प्रभाव भी स्पष्ट लक्षित होता है।