उपनाम : 'अफ़्सोस'
मूल नाम : मीर शेर अली
अफ़्सोस, मीर शेर अली जाफ़री
दिली में पैदा हुए मगर हालात की गर्दिश लखनऊ ले गई और वहीं बस गए। पढ़े लिखे और तेज़ दिमाग़ थे। शाही ख़ानदान के बहुत क़रीब थे और इसी ने उनकी मुलाक़ात कर्नल स्काट से हुई जिस ने उन्हें फ़ोर्ट विलियम कालेज, कलकत्ता के उर्दू विभाग में शामिल कर लिया।