शैख़ बहाउद्दीन बाजन का परिचय
उनका नाम शैख़ बहाउद्दीन, बाजन तख़ल्लुस और वतन गुजरात था। औलिया-ए-मशाहीर में से हैं। वालिद का नाम शैख़ मुइ’ज़ुद्दीन है। 790 हिज्री में पैदा हुए। बाजन गुजराती मशहूर मुहद्दिस शैख़ अ’ली मुत्तक़ी जौनपुरी के मुर्शिद-ए-गिरामी और शैख़ अ’ब्दुल्लाह मुतवक्किल के मुरीद थे। सैर-ओ-सियाहत के शौक़ीन थे।अ’रब-ओ-ईरान की सियाहत से वापस आकर अपने पीर के फ़र्ज़न्द -ओ- जानशीन शैख़ रहमतुल्लाहि मुतवक्किल के हाथ पर बैअ’त की और उनकी वफ़ात के बा’द 899 हिज्री के क़रीब ख़ानदेस में आकर ब-मक़ाम-ए- बुरहानपुर मुक़ीम हो गए। उसी जगह 22 साल की उ’म्र में 21 ज़ीका’दा 912 हिज्री को इंतिक़ाल किया। फ़ारसी और हिन्दी दोनों ज़बानों में शे’र कहते थे।