ख़्वाजा इसहाक़ मग़रिबी और कुछ बातें
शैख़पुरा ज़िले के मटोखर शरीफ़ में मौजूद ख़्वाजा इसहाक मग़रिबी की दरगाह बीसवीं सदी तक उन चंद मक़ामात में शुमार होती थी, जिन्हें हुकूमती अनुदान दिलाने की कोशिश में कई आला ओहदे-दारों ने भरसक मेहनत की। अख़्तर ओरेनवी की एक किताब के अनुसार, शहज़ादा अज़ीमुश्शान