Font by Mehr Nastaliq Web
Sufinama

गुल पर अशआर

गुल अस्लन फ़ारसी ज़बान

का लफ़्ज़ है और बतौर-ए-इस्म इस्ते’माल है।उर्दू में फ़ारसी से लिया गया है। 1611 ई’स्वी के आस-पास “कुल्लियात-ए-क़ुली क़ुतुब शाह” में इसका इस्ते’माल मिलता है। इस का लुग़वी मा’नी फूल होता है। किनाए के तौर पर इसका इस्ते’माल महबूब, मा’शूक़ और दिल-बर के लिए भी होता है। सूफ़िया गुल से मुराद नतीजा-ए-अ’मल, लज़्ज़त-ए-मा’रिफ़त और हिस्स-ए-मजाज़ी लेते हैं।

रंग-ए-गुल फीका है जिस के सामने

इतना रंगीं यार का रुख़्सार है

शाह अकबर दानापूरी

बाग़-ए-जहाँ के गुल हैं या ख़ार हैं तो हम हैं

गर यार हैं तो हम हैं अग़्यार हैं तो हम हैं

ख़्वाजा मीर दर्द

सूरत-ए-गुल में खिलखिला के हँसा

शक्ल-ए-बुलबुल में चहचहा देखा

शाह नियाज़ अहमद बरेलवी

जान दी बुलबलों ने जब गुल पर

तब वो गुलज़ार में नज़र आया

इम्दाद अ'ली उ'ल्वी

मैं वो गुल हूँ फ़ुर्सत दी ख़िज़ाँ ने जिस को हँसने की

चराग़-ए-क़ब्र भी जल कर अपना गुल-फ़िशाँ होगा

अ‍र्श गयावी

शैदा-ए-रू-ए-गुल हैं शैदा-ए-क़द्द-ए-सर्व

सय्याद के शिकार हैं इस बोसताँ में हम

ख़्वाजा हैदर अली आतिश

जान जाती है चली देख के ये मौसम-ए-गुल

हिज्र-ओ-फ़ुर्क़त का मिरी जान ये गुलफ़ाम नहीं

शाह नियाज़ अहमद बरेलवी

वो फ़स्ल-ए-गुल में दिल को जला कर चले गए

इस मर्तबा तो आग लगा दी बहार ने

कामिल शत्तारी

सँभल जाओ चमन वालो ख़तर है हम कहते थे

जमाल-ए-गुल के पर्दे में शरर है हम कहते थे

वासिफ़ अली वासिफ़

किया सैर सब हम ने गुलज़ार-ए-दुनिया

गुल-ए-दोस्ती में अजब रंग-ओ-बू है

ख़्वाजा मीर दर्द

बुलबुल को मुबारक हो हवा-ए-गुल-ओ-गुलशन

परवाने को सोज़-ए-दिल-ए-परवानः मुबारक

बेदम शाह वारसी

कुछ ऐसा दर्द शोर-ए-क़ल्ब-ए-बुलबुल से निकल आया

कि वो ख़ुद रंग बन कर चेहरः-ए-गुल से निकल आया

मुज़्तर ख़ैराबादी

ने गुल को है सबात हम को है ए'तिबार

किस बात पर चमन हवस-ए-रंग-ओ-बू करें

ख़्वाजा मीर दर्द

गुल का किया जो चाक गरेबाँ बहार ने

दस्त-ए-जुनूँ लगे मिरे कपड़े उतारने

बेदम शाह वारसी

गुल-रूयों के ख़याल ने गुलशन बना दिया

सीना कभी मदीना कभी कर्बला हुआ

आसी गाज़ीपुरी

फ़स्ल-ए-गुल आई या अजल आई क्यों दर-ए-ज़िंदाँ खुलता है

या कोई वहशी और पहुंचा या कोई क़ैदी छूट गया

फ़ानी बदायूँनी

'आसी'-ए-गिर्यां मिला महबूब से

गुल से शबनम जिस तरह रो कर मिले

आसी गाज़ीपुरी

मुंतज़िर है आपके जल्वे की नर्गिस बाग़ में

गुल गरेबाँ-चाक शबनम इक तरफ़ नम-दीदा है

बेदम शाह वारसी

हमें तो बाग़ तुझ बिन ख़ाना-ए-मातम नज़र आया

इधर गुल फाड़ते थे जैब रोती थी उधर शबनम

ख़्वाजा मीर दर्द

किसी का साथ सोना याद आता है तो रोता हूँ

मिरे अश्कों की शिद्दत से सदा गुल-तकिया गलता है

अ’ब्दुल रहमान एहसान देहलवी

कोई तब्सिरा भी करे तो क्या तिरे पुर-ख़ुलूस शिआ'र पर

जो नसीब-ए-गुल है तिरा करम तो निगाह-ए-लुत्फ़ है ख़ार पर

अज़ीज़ वारसी देहलवी

शाख़-ए-गुल हिलती नहीं ये बुलबुलों को बाग़ में

हाथ अपने के इशारे से बुलाती है बहार

मिर्ज़ा मज़हर जान-ए-जानाँ

हर गुल है चाक-दामन हर ग़ुंचा दिल-ए-गिरफ्ता

बाग़बान-ए-क़ुदरत फ़स्ल-ए-बहार क्या है

हसन इमाम वारसी

सबा की तरह रहा मैं भी कू-ब-कू फिरता

हमारे दिल से भी उस गुल की जुस्तुजू गई

शाह अमीरुद्दीन फ़िरदौसी

तिरा वजूद है जान-ए-बहार-ए-गुलशन-ए-चिशत

तुझी से निकहत-ए-हर गुल है या ग़रीबनवाज़

कामिल शत्तारी

सारे आ'लम में तेरी ख़ुश्बू है

मेरे रश्क-ए-गुल कहाँ तू है

आसी गाज़ीपुरी

गुल ही तन्हा ख़जिल है रुख़-ए-रनगीं से तिरे

नर्गिस आँखों के तिरे सामने शरमाती है

मीर मोहम्मद बेदार

तेरे दाग़ों की दौलत गुल-रू

हम भी सीने में बाग़ रखते हैं

एहसनुल्लाह ख़ाँ बयान

अरे दिल मिस्ल-ए-बुलबुल चुप हमेशा नाला-ज़न है तूँ

कहीं गुल-पैरहन गुल-रू की पाया कुछ ख़बर है रे

तुराब अली दकनी

मिस्ल-ए-गुल बाहर गया गुलशन से जब वो गुल-एज़ार

अश्क-ए-ख़ूनी से मेरा तन तर-ब-तर होने लगा

किशन सिंह आरिफ़

सरसब्ज़ गुल की रखे ख़ुदा हर रविश बहार

बाग़बाँ नसीब हो तुझ को बला-ए-गुल

ख़्वाजा रुक्नुद्दीन इश्क़

वो गुल-अंदाम जो आया तो ख़जालत से तमाम

ज़र्द हो जाओगे लाला-रुख़ाँ सुनते हो

मीर मोहम्मद बेदार

देखे जो यक-ब-यक गुल-रू तुम्हारी बे-हिजाबी हम

मिसाल-ए-बुलबुल-ए-शैदा किए अपनी ख़राबी हम

तुराब अली दकनी

बैठे बैठे वो किया करते हैं हर गुल पे नज़र

दिल-ए-आशिक़ है मगर सैर का गुलशन उन का

मरदान सफ़ी

बज़्म-ए-ख़लवत में तक रही थी उसे

शम्अ’ आख़िर को गुल किए ही बनी

ख़लील टोंकी

मरता हूँ मीरज़ाइ-ए-गुल देख हर सहर

सूरज के हाथ चुनरी तो पंखा सबा के हाथ

मिर्ज़ा मज़हर जान-ए-जानाँ

इ'श्क़ में तेरे गुल खा कर जान अपनी दी है 'नसीर' ने आह

इस के सर-ए-मरक़द पर गुल रोला कोई दोना फूलों का

शाह नसीर

याद में उस क़द-ओ-रुख़्सार के ग़म-ज़दगाँ

जा के टुक बाग़ में सैर-ए-गुल-ओ-शमशाद करो

मीर मोहम्मद बेदार

किस तरह हाल-ए-दिल कहूँ उस गुल से बाग़ में

फिरती है उस के साथ तो हर-दम सबा लगी

मीर मोहम्मद बेदार

लाला-ओ-गुल से तुझ को क्या निस्बत

ना-मुकम्मल से इस्तिआ'रे हैं

जिगर मुरादाबादी

ख़ुदा-हाफ़िज़ है उस गुल की कमर का

ग़ज़ब झोंके चले बाद-ए-सहर के

आसी गाज़ीपुरी

हँसी इ'बरत बहुत जब रंग-ए-गुल की बे-सबाती ने

चमन में अंदलीब-ए-सादः-दिल को शादमाँ पाया

हसरत मोहानी

नाले बुलबुल ने गो हज़ार किए

एक भी गुल ने पर सुना ही नहीं

ख़्वाजा मीर असर

गुल मुरक़्क़ा' हैं तिरे चाक-गरेबानों के

शक्ल मा'शूक़ की अंदाज़ हैं दीवानों के

रियाज़ ख़ैराबादी

कर गरेबाँ चाक अपना गुल नमत भुहीं पर गिरा

दर्द-ए-दिल बुलबुल सौं सुन कर गुल-ए-ख़ंदाँ मिरा

तुराब अली दकनी

इस मौसम-ए-गुल ही से बहके नहीं दीवाने

साथ अब्र-ए-बहाराँ के वो ज़ुल्फ़ भी लहराई

सूफ़ी तबस्सुम

हूँ परवाना-ए-हर-शम्अ 'बेदार'

फ़िदा-ए-सर्व-ए-गुल-अंदाम हूँ मैं

मीर मोहम्मद बेदार

नाज़-ए-गुल का शहीद है जो ‘फ़ना’

क़ब्र पर गुलरुखों का मेला है

सुलेमान शिकोह गार्डनर

बू-ए-गुल से मुझे धोका दे उस की बू का

चोचला रहने दे बाद-ए-सहरी तू अपना

रिंद लखनवी

अभी तो लग चलना था 'असर' उस गुल-बदन के साथ

कोई दिन देखना था ज़ख़्म-ए-दिल बे-तर्ह आला था

ख़्वाजा मीर असर

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

संबंधित विषय

बोलिए