Font by Mehr Nastaliq Web
noImage

जगजीवन साहेब

जगजीवन साहेब का परिचय

सरहदा गाँव जो बाराबांकी के जिले में सरयू नदीं के किनारे कोटवा से दो कोस की दूरी पर है में जन्म लिया था। जॉन टामस ने अपने लेख में लिखा है कि जगजीवन साहब ने सत्तनामी मत को चलाया और विक्रमी संवत् 1817 (1761 ई.) में ज्ञान प्रकाश नामक ग्रंथ लिखा। इनके गुरु बुल्ला साहब थे और इनके गुरुमुख शिष्य दुलनदास जी थे। प्रमुख रचनाएं- (1) ज्ञान प्रकाश, (2) महाप्रलय और (3) शब्द सागर।

संबंधित टैग

Recitation

बोलिए