जमाल वारसी का परिचय
उपनाम : 'जमाल'
मूल नाम : जमाल शाह
मस्ताना जमाल शाह की पैदाइश राजस्थान के एक क़स्बा मकस के इ’ल्मी-ओ-अदबी घराने में हुई। उनका तअ’ल्लुक़ सिलसिला-ए-वारिसिया से है। जमाल शाह इ’श्क़-ए- इलाही से सर-शार थे। उनके यहाँ दूसरे सूफ़िया-ए-किराम की तरह रंग-ओ-नस्ल, मज़हब-ओ-अ’क़ीदा और ज़बान-ओ-तहज़ीब की कोई तफ़रीक़ नहीं थी। उनकी शख़्सियत तसन्नोअ ' से बिल्कुल पाक थी| मजमू आ’-ए-कलाम “ जमाल” के नाम से शाए’ हो चुका है।