मौलाना अ’ब्दुल क़दीर हसरत का परिचय
आपका नाम अ’ब्दुल-क़दीर सिद्दीक़ी और क़लमी नाम हसरत हैदराबादी है| आप 27 रजबुल-मुरज्जब 1 288 हिज्री को हैदराबाद में पैदा हुए| आप मशहूर बुज़ुर्ग हज़रत मौलाना सय्यद मुहम्मद उ’मर हैदराबादी के ख़्वाहर ज़ादे थे| मुख़्तलिफ़ उ’लमा से दर्स लेने के बा’द अपने ख़ाल-ए-मोह्तराम हज़रत सय्यद मुहम्मद उ’मर से तकमील की और सनद पाई| इरादत-ओ-ख़िलाफ़त भी ख़ाल-ए-मोहतरम से थी | आप हैदराबाद के मशाहीर उ’लमा में से थे| साहिब-ए- बातिन भी थे| शे’र गोई में ख़ास रंग था जो आपकी शान को नुमायाँ करता था| आपका दीवान शाए’ हो चुका है| तफ़्सीर-ए-सिद्दीक़ी भी आपकी मशहूर तस्नीफ़ है| उ’स्मानिया यूनीवर्सिटी हैदराबाद से सद्र-ए- शो’बा-ए- दीनयात के ओ’हदा से रिटाएर्ड हुए| क़ादरी चमन अपने पीर-ओ-मुर्शिद की ख़ानक़ाह में मद्फ़ून हैं| तारीख़-ए-वफ़ात 17 शव्वाल 1381 हिज्री है| ब-वक़्त-ए-वफ़ात 93 बरस की उ’म्र थी।