मुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम का परिचय
उपनाम : 'तसलीम'
मूल नाम : अहमद हुसैन
तस्लीम लखनवी का नाम अहमद हुसैन और क़लमी नाम मुंशी अमीरुल्लाह था। तस्लीम तख़ल्लुस किया करते थे। लखनऊ से तअ’ल्लुक़ था लिहाज़ा मुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम लखनवी कहलाए। तस्लीम लखनवी की पैदाइश 1819 ई’स्वी में हुई| तस्लीम का सिलसिला-ए- नवाब असग़र अ’ली ख़ान नसीम देहलवी, हकीम मोमिन ख़ान मोमिन देहलवी, शाह नसीर देहलवी, मीर मुहम्मदी माएल, मौलवी क़ियामुद्दीन क़ाएम चाँदपुरी और मिर्ज़ा मुहम्मद रफ़ी’ सौदा से होता हुआ शाह ज़ुहूरुद्दीन हातिम से जा मिलता है। उर्दू के मशहूर शाइ’र और जंग-ए-आज़ादी में नुमायाँ किर्दार अदा करने वाले हसरत मोहानी भी मुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम के शागिर्द हुए हैं। कहा जाता है कि जिगर मुरादाबादी भी पहले-पहल तस्लीम लखनवी को ही अपना कलाम दिखाया करते थे। 1911 ई’स्वी में वफ़ात हुई|