शाह अब्दुल लतीफ़ भिटाई का परिचय
सिंंघ के प्रमुख सूफी कवियों में से एक। इनका संबंध मटियारी सैयदों से था। जीवन का अधिकांश भाग सिंघ के हैदराबाद जिले के मीत प्रांत में बिताया। इनकी कविताओं में सूफी रहस्यवाद की अद्भुत झलक मिलती है। मौलाना रूमी से बड़े प्रभावित थे। उनकी कविताओं में भी इसकी झलक मिलती है। इनके देहांत के पश्चात् इनके मुरीदों ने इनकी कविताओं का संग्रह किया जो 'रिसालो' के नाम से प्रसिद्ध है। इनकी कविताएं विभिन्न भारतीय रागों में गायी जाती है।