Font by Mehr Nastaliq Web
Shah Shuja's Photo'

शाह शुजा

1616 - 1661 | वेस्ट बंगाल, भारत

मुग़लिया सल्तनत के बादशाह शाह-जहाँ के साहिबज़ादे

मुग़लिया सल्तनत के बादशाह शाह-जहाँ के साहिबज़ादे

शाह शुजा का परिचय

मूल नाम : शाह शुजा

जन्म : 01 Jun 1616 | अजमेर, राजस्थान

निधन : 01 Feb 1661 | अन्य, बंगलादेश

शाह शुजाअ’ मुग़लिया सल्तनत के बादशाह शाहजहाँ के बेटे और एक मुग़ल शाहज़ादा थे। शाह शुजाअ’ 23 जून 1616 ई’स्वी को अजमेर में पैदा हुए और 7 फ़रवरी 1661 ई’स्वी को वफ़ात पाए। शह शुजाअ’ की वालिदा का नाम अर्जुमंद बानो बेगम बताया जाता है। वो अपने भाई बहनों में बड़े थे। शह शुजाअ’ 1641 ई’स्वी में बंगाल, उड़ीसा और बिहार के सूबेदार मुक़र्रर किए गए थे। शाह शुजाअ’ और औरंगज़ेब में जाँनशीनी की जंग ख़ूब चली यहाँ तक कि शाह शुजाअ’ ने 1659 ई’स्वी में जंग में शिकस्त खाई। कुछ अ’र्सा शाह शुजाअ’ ढाका में भी मुक़ीम रहे।

संबंधित टैग

Recitation

बोलिए