शर्फ़ अज़ीमाबादी का परिचय
सय्यद शाह शरफ़ुद्दीन अहमद शरफ़ अ’ज़ीमाबादी इब्न-ए-सय्यद शाह मुहम्मद मेहदी मोहल्ला शाह की इम्ली शहर अ’ज़ीमाबाद में 15 जून 1907 ई’स्वी में पैदा हुए। आपकी इब्तिदाई ता’लीम शहसराम में हुई। महमडन ऐंग्लो अ’रबिक स्कूल पटना सीटी में भी ज़ेर-ए-ता’लीम रहे। बी.ए मुस्लिम यूनीवर्सिटी अ’लीगढ़ से किया और एम.ए पटना यूनीवर्सिटी से पास किया। 1933 ई’स्वी से 1941 ई’स्वी तक बिहार एसेम्बली से आपका तअ’ल्लुक़ रहा। फिर हुकूमत-ए-हिन्द के स्पलाई मह्कमा में आपका तबादिला हो गया। तक्सीम-ए-हिंद के बा’द शरफ़ अ’ज़ीमाबादी पाकिस्तान चले गए और पाकिस्तान के हाई कमिश्नर लंदन में पाँच साल तक अस्सिटैंट डायरेक्टर रहे। लंदन से वापस आकर 31 दिसंबर 1966 ई’स्वी में अपनी ख़िद्मात से सबक-दोश हो गए। चूँकि घराना इ’ल्मी था इस लिए लिखने और पढ़ने का शौक़ शुरूअ’ सेही रहा। मुख़्तलिफ़ रसाइल में मुख़्तलिफ़ उ’नवानात पर मज़ामीन शाए’ होते रहे। आपको शाइ’री विरसे में मिली थी। आप ने कई अस्नाफ़ में शाइ’री की जिसे अदबी तब्क़ा ने ख़ूब पसंद किया और वही इनका मख़्सूस रंग भी हुआ