सिराज औरंगाबादी का परिचय
उपनाम : 'सिराज'
मूल नाम : सिराजउद्दिन हुसैनी
जन्म : 01 May 1715 | औरंगाबाद, महाराष्ट्र
निधन : 01 Apr 1764 | महाराष्ट्र, भारत
सिराज औरंगाबादी का अस्ल नाम सय्यद शाह सिराजुद्दीन हुसैनी था। पैदाइश 21 मई 1715 ई’स्वी को औरंगाबाद में हुई थी। ता’लीम-ओ-तर्बियत भी वहीं हुई।आप सादात के एक बर्गुज़ीदा ख़ानदान के फ़र्द थे। बारह बरस की उ’म्र में उन पर एक कैफ़ियत तारी हो गई और घर से निकल पड़े। ये कैफ़ियत साठ साल तक रही। वो एक दरवेश और बा-कमाल सूफ़ी बुज़ुर्ग थे। उनके मुरीद और शागिर्द ब-कसरत थे। सिराज ने हर सिन्फ़-ए-सुख़न में तब्अ’-आज़माई की। उर्दू की एक ज़ख़ीम कुल्लियात, फ़ारसी असातिज़ा के कलाम का इंतिख़ाब और एक मस्नवी “बोसतान-ए-ख़याल” सिराज औरंगाबादी की यादगार है। वली दकनी के इंतिक़ाल के बा’द सिराज औरंगाबादी शाइ’री में उनके क़ाएम-मक़ाम समझे जाते हैं। सिराज औरंगाबादी का इंतिक़ाल 16 अप्रैल 1764 ई’स्वी को औरंगाबाद में हुआ