तबस्सुम वारसी का परिचय
हकीम अ’ब्दुल हकीम नाम और तख़ल्लुस तबस्सुम है। 1928 ई’स्वी में क़स्बा जगदीशपुर के पठान टोली में पैदा हुए। आपके वालिद बुजु़र्ग-वार हकीम अ’ब्दुल वहीद ख़ाँ वारसी अपने ज़माने के नामवर तबीब थे। हकीम अब्दुल वहीद को औघट शाह वारसी से बैअ’त हासिल थी। आप पेशे से हकीम थे। इलाहाबाद के यूनानी तिब्बिया कॉलेज से इ’ल्म-ए-तिब्ब की सनद हासिल की थी। आपका मतब बिक्रम गंज ज़िला' रोहतास में था। अपने बड़े भाई जामी वारसी से इस्लाह-ए-सुख़न लेते थे। ब-हैसियत-ए-ग़ज़ल-गो मक़्बूलियत और शोहरत हासिल की।