रिंद लखनवी का परिचय
उपनाम : 'रिंद'
मूल नाम : सय्यद मोहम्मद ख़ाँ
जन्म : 01 Sep 1797 | फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश
निधन : महाराष्ट्र, भारत
रिंद लखनवी का नाम नवाब सय्यद मुहम्मद ख़ान था। उनका शुमार शहर-ए- लखनऊ की मा’रूफ़ शख़्सियात में होता था। वो 3 सितंबर 1797 ई’स्वी में फ़ैज़ाबाद में पैदा हुए। नव्वाबान-ए-अवध के ख़ानदान से क़राबत थी चुनाँचे शुजाउ’द्दौला की ज़ौजा नवाब बहू बेगम की सर-परस्ती में परवरिश-ओ-पर्दाख़्त नाज़-ओ-नेअ’म से हुई। बचपन से तबीअ’त शे’र-ओ-सुख़न की तरफ़ माएल थी। फ़ैज़ाबाद के दौरान क़याम वफ़ा तख़ल्लुस करते थे। मीर मुस्तहसिन ख़लीक़ से जो मीर अनीस के वालिद थे, इस्लाह लिया करते थे। रिंद लखनवी नवाब बहू बेगम के इंति क़ाल के बा’द लखनऊ चले गए और ख़्वाजा आतिश लखनवी के शागिर्द हो गए। उनकी ख़्वाहिश के मुताबिक़ रिंद तख़ल्लुस इख़्तियार किया। रिंद ने वफ़ा का सारा कलाम दोस्तों की मौजूदगी में कुँवें में डाल दिया और ख़्वाजा आतिश की पैरवी में नए तर्ज़ में शाइ’री करने लगे। रिंद एक ख़ूबसूरत, आ’शिक़- मिज़ाज और दौलत-मंद रईस थे। उन्होंने रिंदाना-ज़िंदगी बसर की। आख़िर उ’म्र में ताइब हो गए थे। मक़ाम-ए-मुक़द्दसा की ज़ियारत को रवाना हुए मगर बंबई में 1857 ई’स्वी में फ़ौत हो गए।