सत्तार वारसी का परिचय
सत्तार वारसी 1928 ई’स्वी में बरेली में पैदा हुए। पाकिस्तान बनने के बा’द हिज्रत करके कराची आ गए और यही मुस्तक़िल तौर पर सुकूनत इख़्तियार कर ली। बिस्तार वारसी के वालिद-ए-माजिद ग़फ़्फ़ार शाह वारसी जिनकी बैअ’त हाजी वारिस अ’ली शाह के दस्त-ए- हक़-परस्त पर हुई थी, वो वारिस-ए-पाक के सच्चे आ’शिक़ और एहराम-पोश थे। बुज़ुर्गान-ए-दीन की महाफ़िल में शिर्कत करना उनकी वज़्अ’-दारी में शामिल था | ना’तिया कलाम “मुअ’त्तर-मुअ’त्तर” के नाम से शाए’ हो गया है और उसको मदीना पब्लिकेशिंग कंपनी (एम-ए जिनाह रोड कराची )ने शाए’ किया है। 8 मार्च 1985 को कराची में इंतिक़ाल हुआ।