हफ़ीज़ होश्यारपुरी का परिचय
शैख़ अ’ब्दुल हफ़ीज़ सलीम और तख़ल्लुस हफ़ीज़ था, 5 जनवरी 1912 ई’स्वी को दीवानपुर ज़िला झींग में पैदा हुए। वतन हुश्यारपुर था, इब्तिदाई ता’लीम इस्लामिया हाई-स्कूल हुश्यारपुर में हासिल की 1928 ई’स्वी में मैट्रिक का इम्तिहान पास करने के बा’द गर्वनमैंट कॉलेज, लाहौर से बी.ए और 1936 ई’स्वी में एम.ए फ़ल्सफ़ा की डिग्री ली| ऑल इंडिया रेडियो के लाहौर और बंबई स्टेशनों पर ज़िम्मेदार ओ’हदों पर फ़ाइज़ रहे| तक़सीम-ए-हिंद के बा’द डिप्टी डायरेक्टर जनरल, रेडियो पाकिस्तान के ओ’हदे से रिटायर हुए| राहील हुश्यारपुरी से तलम्मुज़ हासिल था| तारीख़-गोई में हफ़ीज़ को एक मुंफ़रिद मक़ाम हासिल था| इस सिलसिले में उनका नाम नासिख़ के साथ लिया जा सकता है, हफ़ीज़ हुश्यारपुरी ने तमाम अस्नाफ़-ए-सुख़्न में तब्अ’-आज़माई की,10 जनवरी 1973 ई’स्वी को कराची में इंतिक़ाल कर गए। मज्मूआ-ए’-कलाम “मक़ाम-ए-ग़ज़ल” उनके इंतिक़ाल के बा’द शाए’ हुआ