Font by Mehr Nastaliq Web
Sufinama
noImage

इब्राहीम आजिज़

1834 - 1882 | शैख़पुर, भारत

उर्दू और फ़ारसी का अ’ज़ीम शाइ’र

उर्दू और फ़ारसी का अ’ज़ीम शाइ’र

इब्राहीम आजिज़ के अशआर

श्रेणीबद्ध करें

ई’द से भी कहीं बढ़ कर है ख़ुशी आ’लम में

जब से मशहूर हुई है ख़बर-ए-आमद-ए-यार

ई’द से भी कहीं बढ़ कर है ख़ुशी आलम में

जब से मशहूर हुई है ख़बर-ए-आमद-ए-यार

शाइ’रान-ए-दहर को अब है परेशानी नसीब

करते हैं उस्ताद 'अकमल' जम्अ' दीवाँ इन दिनों

ई’द से भी कहीं बढ़ कर है ख़ुशी आ’लम में

जब से मशहूर हुई है ख़बर-ए-आमद-ए-यार

मुरीद-ए-पीर-ए-मय-ख़ाना हुए क़िस्मत से नासेह

झाड़ें शौक़ में पलकों से हम क्यूँ सहन-ए-मय-ख़ाना

वफ़ा की हो किसी को तुझ से क्या उम्मीद ज़ालिम

कि इक आलम है कुश्त: तेरी तर्ज़-ए-बेवफ़ाई का

ख़त-ए-तोवाम की तरह उन से लिपट जाएँगे

हम मानेंगे कभी लाख करें वो इंकार

जहान-ए-बे-ख़ुदी में मस्ती-ए-वहदत जो ले जाये

फ़रिश्ते लें क़दम मेरे वो हूँ मैं रिंद-ए-मस्तान:

सज्दः-ए-उश्शाक कै गर्दद अदा

जुज़ ब-मेहराब-ए-ख़म-ए-अब्रू-ए-तू

ज़ख़्म-ए-ख़ंदाँ शुक्र में मसरूफ़ है चारागर

जब से फाहा तू ने रखा सीना के नासूर पर

कहता हूँ ये उन के तसव्वुर से दुश्मन-ए-हस्ती-ए-वहमी

जब ठहरा मैं इक मौज-ए-रवाँ ख़त-ए-मौज की तरह मिटा दे मुझे

ग़ैरों में मैं अर्ज़-ए-तमन्ना से रुकुँगा

इग़्माज़ करे वो सर-ए-महफ़िल कि ख़फ़ा हो

दिल है वही दिल जिस में भरा नूर-ए-ख़ुदा हो

सर है वही जो का'बा-ए-तस्लीम-ओ-रज़ा हो

दिल है वही दिल जिस में भरा नूर-ए-ख़ुदा हो

सर है वही जो का'बा-ए-तस्लीम-ओ-रज़ा हो

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

Recitation

बोलिए